Skip to main content

की थक चुका हूं जिन्दगी ।

की थक चुका हूं जिन्दगी,
अब आराम करने दे।
तू तो बहुत कुछ सुनाती हैं मुझे,
जरा आज मुझे कुछ सुनाने दे।

की क्यों रखा हैं जिंदा मुझको,
इस मतलबी दुनियां में,
यहां हर कोई कहता हैं,
मुझे पहले इसे रुलाने दे।

रिश्ते, अपने और अपनेपन से,
उठ चुका हैं भरोसा मेरा,
क्योंकि सबसे पहले अपने ही खड़े हैं कतार में,
जरा हमें भी सताने दे।

की थक चुका हूं जिन्दगी,
अब आराम करने दे।
बहुत जी चुका तुझे,
बस कर अब तो मुझे मरने दे।।

        - Ranu Yadav ( r4_ranu).


Ranu Yadav (r4_ranu).


I'm tired of life
Now let me rest.
You tell me a lot,
Let me tell you something today.

Why have you kept me alive?
In this mean world,
Everyone here says,
Let me make it cry first.

Relationships, with yourself and belonging,
I have lost my trust,
Because you are standing first in the queue,
Let us hurt you too.

I'm tired of life
Now let me rest.
You have lived a lot
Just let me die now.

  - Ranu Yadav ( r4_ranu).





Comments

Popular posts from this blog

तू क्या थीं ?

तू क्या थीं मेरे लिए, बताऊं क्या ? एक बार फिर तेरे जुल्फों तले, सो जाऊं क्या ? रात कटती नहीं थीं, तेरे बातों के बिना, फिर से तुझे, कॉल लगाऊं क्या ? तू जान थीं, प्राण थीं, मेरा अभिमान थीं, तुझे याद नहीं शायद। एक बार फिर तुझे, याद दिलाऊं क्या ? कभी तेरा रूठना तो, कभी मेरा मनाना, याद आता हैं आजकल । अभी तुझे रुला कर, फिर से तुझे मनाऊं क्या ? तू क्या थीं मेरे लिए, बताऊं क्या ?         - Ranu Yadav (r4_ranu). What were you to me tell me what? Once again under your hoods, Shall I sleep?  The night did not pass without your words, you again, Shall I make a call? You were life, you were life, I was proud, you might not remember. you once again, Remind me what? Sometimes you get angry, sometimes I celebrate, I remember today. Make you cry now Shall I celebrate you again? What were you to me tell me what?      - Ranu Yadav (r4_ranu).

The Man The Myth The Mahi..❤️🙏

ये जो दौर था तुम्हारा, ये दौर वापस नहीं आयेगा। जो दिए हैं खूबसूरत पल तुमने, वो हमारे दिल से कभी नहीं जायेगा।। ये लिखते वक्त हाथ कांप रहें, और आंख नम हैं। आप से कभी रुबरु न हो सका, इसी बात का गम हैं।। एक लंबे बालों वाला लड़का, किसको पता था एक दिन धोनी बन जायेगा। 3-3 ICC ट्रॉफी और न जाने क्या - क्या, अपने देश के लिए जीत जायेगा।। तुम्हारे मैदान में क़दम रखते ही, धोनी - धोनी सुनने को अब नहीं मिल पायेगा। कोई कितना कुछ भी कहले, तुम्हारे जैसा कहां कोई हेलीकॉप्टर शॉट लगाएगा।। ये जो दौर था तुम्हारा, ये दौर वापस नहीं आयेगा। तुम एक ही हो, कैप्टन कूल, एमएसडी, माही, दुबारा अब कोई धोनी नहीं बन पायेगा।। जो दिए हैं खूबसूरत पल तुमने, वो हमारे दिल से कभी नहीं जायेगा।।                 - Ranu Yadav (r4_ranu). This was your era, This phase will not return. The beautiful moments you have given me, He will never go from our hearts. My hands should tremble while writing this, And the eyes are moist. I could never meet you face to face, This is what I am sad a...

मेरी माँ ।

मुझें पता हैं तुझें कितना सताता हूँ माँ, पर तेरें बगैर कहीं नहीं रह पाता हूँ माँ। जब तू पास थी तो कोई टेंशन न था, आज कितना टेंशन हैं ये बताता हूँ माँ। खाना बनाना,कपड़े धोना सबकुछ तेरें हाथों में था, आज ख़ुद कपड़े धोने से लेकर खाना तक बनाता हूँ माँ। तू बहुत चाहती हैं मुझें, ये मुझें पता हैं, पर मैं तुझें कितना चाहता हूँ, ये कभी नही जताता हूँ माँ। याद आती हैं आजकल तू बहुत,फिर भी तेरा फोटो देखकर मुस्कुराता हूँ माँ, रोता इसलिए नहीं क्योंकि कोई आसूं पोंछने वाला नही, वरना इन आँखों में बहुत आंसू छिपाता हूँ माँ।। - Ranu Yadav (r4_ranu). I know how much I hurt you mother, But I can't live anywhere without you mother. When you were near there was no tension I will tell you how much tension is there today, mother. Cooking, washing clothes, everything was in your hands. Today, from washing clothes to preparing food, mother. You love me a lot, I know this, But I never express how much I want you, mother. I miss you a lot nowadays, still I smile after seeing your photo, mother, I...