मुझें पता हैं तुझें कितना सताता हूँ माँ,
पर तेरें बगैर कहीं नहीं रह पाता हूँ माँ।
जब तू पास थी तो कोई टेंशन न था,
आज कितना टेंशन हैं ये बताता हूँ माँ।
खाना बनाना,कपड़े धोना सबकुछ तेरें हाथों में था,
आज ख़ुद कपड़े धोने से लेकर खाना तक बनाता हूँ माँ।
तू बहुत चाहती हैं मुझें, ये मुझें पता हैं,
पर मैं तुझें कितना चाहता हूँ, ये कभी नही जताता हूँ माँ।
याद आती हैं आजकल तू बहुत,फिर भी तेरा फोटो देखकर मुस्कुराता हूँ माँ,
रोता इसलिए नहीं क्योंकि कोई आसूं पोंछने वाला नही,
वरना इन आँखों में बहुत आंसू छिपाता हूँ माँ।।
- Ranu Yadav (r4_ranu).
I know how much I hurt you mother,
But I can't live anywhere without you mother.
When you were near there was no tension
I will tell you how much tension is there today, mother.
Cooking, washing clothes, everything was in your hands.
Today, from washing clothes to preparing food, mother.
You love me a lot, I know this,
But I never express how much I want you, mother.
I miss you a lot nowadays, still I smile after seeing your photo, mother,
I don't cry because there is no one to wipe my tears.
Otherwise, I hide a lot of tears in these eyes, mother.
- Ranu Yadav (r4_ranu)
Comments
Post a Comment
Come to Our Website for Good Story, Broken Heart Shayri etc.
Thank You.