बिन बताए कहीं जाया न करो तुम,
मन घबरा जाता हैं ।
तुम्हारे न होने का डर,
हमे सता जाता हैं ।
अगर तुम चली भी गयी,
इस दिल से तो मैं तुम्हें भुलाऊंगा नहीं ।
क्योंकि मैं गैरो की तरह किसी दूसरे को,
अपने दिल मे बसाता नहीं ।
- Ranu Yadav (r4_ranu)
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Don't go anywhere without telling me,
The mind gets nervous.
Fear of you not being there,
We are persecuted
Even if you left,
I will not forget you with this heart.
Because I like someone else,
Does not settle in my heart.
- Ranu Yadav (r4_ranu)


Comments
Post a Comment
Come to Our Website for Good Story, Broken Heart Shayri etc.
Thank You.