जिनको जन्म दिया देवकी नें,
मगर कहलाये वो यशोदा के लाल।
पूतना के जैसे न जाने कितनों को छोड़िये,
कंस मामा को उन्होंने कर दिया बेहाल।
कभी गोपियों का कपड़ा चूड़ा कर,
तो कभी गोवर्धन पर्वत को एक अंगुली पर उठाकर, तो कभी राधा रानी के साथ रास रचाकर,
न जाने कितना किया हैं कमाल।
कोई कहता हैं उन्हें माखनचोर,मुरलीधर, केशव, माधव,
लेकिन मैं उन्हें प्यार से कहता हूँ,
जय कन्हैया लाल, जय कन्हैया लाल।।
~ Ranu Yadav (r4_ranu).
Facebook :- https://m.facebook.com/r4ranu/?ref=bookmarks
Instagram :- https://www.instagram.com/r4_ranu/
Comments
Post a Comment
Come to Our Website for Good Story, Broken Heart Shayri etc.
Thank You.