ये जो दौर था तुम्हारा, ये दौर वापस नहीं आयेगा। जो दिए हैं खूबसूरत पल तुमने, वो हमारे दिल से कभी नहीं जायेगा।। ये लिखते वक्त हाथ कांप रहें, और आंख नम हैं। आप से कभी रुबरु न हो सका, इसी बात का गम हैं।। एक लंबे बालों वाला लड़का, किसको पता था एक दिन धोनी बन जायेगा। 3-3 ICC ट्रॉफी और न जाने क्या - क्या, अपने देश के लिए जीत जायेगा।। तुम्हारे मैदान में क़दम रखते ही, धोनी - धोनी सुनने को अब नहीं मिल पायेगा। कोई कितना कुछ भी कहले, तुम्हारे जैसा कहां कोई हेलीकॉप्टर शॉट लगाएगा।। ये जो दौर था तुम्हारा, ये दौर वापस नहीं आयेगा। तुम एक ही हो, कैप्टन कूल, एमएसडी, माही, दुबारा अब कोई धोनी नहीं बन पायेगा।। जो दिए हैं खूबसूरत पल तुमने, वो हमारे दिल से कभी नहीं जायेगा।। - Ranu Yadav (r4_ranu). This was your era, This phase will not return. The beautiful moments you have given me, He will never go from our hearts. My hands should tremble while writing this, And the eyes are moist. I could never meet you face to face, This is what I am sad a...
कब तक बचोगें मेरे इन कातिल नज़रों से, कभी न कभी तो दीदार होगा। अभी तरसाते हो एक दीदार को, खुदा करे एक दिन लौट के न आऊं मैं, उस दिन तेरा दिल मेरे लिए बेकरार होगा।। जन्म जन्म इंतज़ार करता रहूंगा मैं, अगर मेरे लिए तेरे होठों पर हां होगा। तेरी खुशी अगर मुझे छोड़ने में हुई, सबसे पहले मेरे तरफ से तेरे लिए ना होगा। लाखो होंगे आशिक़ तेरे, मगर मेरे जैसा कोई कहां होगा।। कब तक बचोगें मेरे इन कातिल नज़रों से, कभी न कभी तो दीदार होगा। - Ranu Yadav ( r4_ranu. ) How long will you stay safe from these murderous eyes of mine? Will be seen some day or the other. Now you yearn for a sight, God forbid I come back one day. That day your heart will be desperate for me. I will keep waiting for birth after birth, If there will be yes on your lips for me. If you feel happy in leaving me, First of all there will be no for you from my side. You will have millions of lovers, But where would there be someone like ...