Skip to main content

Posts

The Man The Myth The Mahi..❤️🙏

ये जो दौर था तुम्हारा, ये दौर वापस नहीं आयेगा। जो दिए हैं खूबसूरत पल तुमने, वो हमारे दिल से कभी नहीं जायेगा।। ये लिखते वक्त हाथ कांप रहें, और आंख नम हैं। आप से कभी रुबरु न हो सका, इसी बात का गम हैं।। एक लंबे बालों वाला लड़का, किसको पता था एक दिन धोनी बन जायेगा। 3-3 ICC ट्रॉफी और न जाने क्या - क्या, अपने देश के लिए जीत जायेगा।। तुम्हारे मैदान में क़दम रखते ही, धोनी - धोनी सुनने को अब नहीं मिल पायेगा। कोई कितना कुछ भी कहले, तुम्हारे जैसा कहां कोई हेलीकॉप्टर शॉट लगाएगा।। ये जो दौर था तुम्हारा, ये दौर वापस नहीं आयेगा। तुम एक ही हो, कैप्टन कूल, एमएसडी, माही, दुबारा अब कोई धोनी नहीं बन पायेगा।। जो दिए हैं खूबसूरत पल तुमने, वो हमारे दिल से कभी नहीं जायेगा।।                 - Ranu Yadav (r4_ranu). This was your era, This phase will not return. The beautiful moments you have given me, He will never go from our hearts. My hands should tremble while writing this, And the eyes are moist. I could never meet you face to face, This is what I am sad a...
Recent posts

दीदार।।

कब तक बचोगें मेरे इन कातिल नज़रों से, कभी न कभी तो दीदार होगा। अभी तरसाते हो एक दीदार को, खुदा करे एक दिन लौट के न आऊं मैं, उस दिन तेरा दिल मेरे लिए बेकरार होगा।। जन्म जन्म इंतज़ार करता रहूंगा मैं, अगर मेरे लिए तेरे होठों पर हां होगा। तेरी खुशी अगर मुझे छोड़ने में हुई, सबसे पहले मेरे तरफ से तेरे लिए ना होगा। लाखो होंगे आशिक़ तेरे, मगर मेरे जैसा कोई कहां होगा।। कब तक बचोगें मेरे इन कातिल नज़रों से, कभी न कभी तो दीदार होगा।               - Ranu Yadav ( r4_ranu. )             How long will you stay safe from these murderous eyes of mine? Will be seen some day or the other. Now you yearn for a sight, God forbid I come back one day. That day your heart will be desperate for me. I will keep waiting for birth after birth, If there will be yes on your lips for me. If you feel happy in leaving me, First of all there will be no for you from my side. You will have millions of lovers, But where would there be someone like ...

ये इश्क़ हैं जनाब ।।

की न जानें क्यों कोई, किसी की याद में खो जाता हैं। कोई गैर सा होके भी, अपना हो जाता हैं।। दिन से रात और रात से दिन वो, बात करते करते सो जाता हैं। ये इश्क़ हैं जनाब, इसे करना नहीं पड़ता, ये ख़ुद ब खुद हों जाता हैं।। फुरसत रहें या न रहें, किसी तरह मिलने का बहाना हों जाता हैं। मिलकर उससे मौसम बेईमान और, दिल उसका दिवाना हो जाता हैं।। हालात ठीक हों, तो कोई बात नहीं, मगर साथ जब छूटे तो, वही शख्स तन्हा हों जाता हैं। जिस आंखों से देखें थें सपने उसके साथ, वही आँख अकेले में रो जाता हैं।। ये इश्क़ हैं जनाब, इसे करना नहीं पड़ता, ये ख़ुद ब खुद हों जाता हैं।।           - Ranu Yadav (r4_ranu). Don't know why someone Get lost in someone's memory. No matter how strange, He becomes his own. day to night and night to day, He falls asleep while talking. This is love sir, it doesn't have to be done, They happen by themselves. to be free or not, Somehow there is an excuse to meet. together with him the weather foul and, The heart becomes crazy about him. It doesn't m...

आईना ||

जब - जब देखोगे तुम आईना, सूरत दिखेंगी तुम्हें हमारी। इतने चाहते हो तुम मुझे की, अब आदत हों गए हम तुम्हारी।। तुम यूंही हमे चाहते रहना, ये तमन्ना हैं हमारी। काश तुम्हारी चाहत में इस कदर डूबे हम भी, कभी मेरे आईने में भी तस्वीर नजर आए तुम्हारी।। जिस दिन मेरे आईने में, दिखी तस्वीर तुम्हारी। उस दिन समझ जाना तुम, लिखा हूं मैं किस्मत में तुम्हारी।। जब - जब देखोगे तुम आईना, सूरत दिखेंगी तुम्हें हमारी।।          - Ranu Yadav ( r4_ranu ). Whenever you look in the mirror, You will see our face. you want me so much Now we have become used to you. You still want us This is our wish. I wish we were so drowned in your love, Sometimes I see your picture in my mirror too. The day in my mirror I saw your picture. You will understand that day I am written in your destiny. Whenever you look in the mirror, You will see our face.          - Ranu Yadav ( r4_ranu ).

हमसफ़र।।

मिले हैं सफर में इस तरह, जैसे कोई ख़ास मिलता हैं। किसी प्यासे को पानी तो, जैसे किसी हिरण को घास मिलता हैं।। मेरे हमदर्द, मेरे हमदम,  जरा पास तो आओ। कुछ खुशी के पल दो, जिसमे मैं हँसू और तुम भी मुस्कुराओ।। खिल उठा हैं चेहरा मेरा तुमसे मिलकर, जैसे कोई फूल खिलता हैं। किसी दूर कोई गुलशन में, जैसे कोई गुल खिलता हैं।। मिले हैं सफर में इस तरह, जैसे कोई ख़ास मिलता हैं। वर्षों से हों दूर और, जो अचानक से दिल के पास मिलता हैं।। मिले हैं सफर में इस तरह, जैसे कोई ख़ास मिलता हैं।        - Ranu Yadav (r4_ranu). have met in this way in the journey, Like get something special. If someone is thirsty water, Like a deer gets grass. my friend, my friend, Come close. give some happy moments, In which I laugh and you smile too. My face has blossomed after meeting you, Like a flower blooms. Somewhere far away in Gulshan, Like a flower blooms. have met in this way in the journey, Like get something special. years away and, Who suddenly meets near the heart. have met in this w...

एक अजनबी।।

आज एक अजनबी से मुलाकात हुई, न जाने - अंजाने में क्या बात हुई। हम और वो मुस्कुराते रहे, एक - दूसरे को देखकर, जैसे बिन बादल बरसात हुई।। आंखों में उसके नूर और, होठों पे हसीन मुस्कान थीं। उससे बात करने पर ऐसे लगा, जैसे जन्मों की हमारी पहचान थीं।। चेहरे पर चमक और, बातों में चीनी सी मिठास थीं। उसके लिए मैं, और मेरे लिए, वो बहुत ही ख़ास थीं।। सफर में पहली बार मेरी बाते, किसी अजनबी से खुलेआम हुईं। उसके नैन मेरे लिए कातिल तो, उसके होठ की प्याली मेरी जाम हुई।। ये सफर कभी न खत्म हो, मेरे मन में ये विचार आया। उससे उसका नाम पूंछू, इतने में उसका घर आया।। सफर में छोड़कर मुझे जानें के लिए, वो सरेआम हुईं। फिर देखते ही देखते, मेरे नज़रों से गुमनाम हुईं।। आज एक अजनबी से मुलाकात हुई, न जाने - अंजाने में क्या बात हुई।           - Ranu Yadav (r4_ranu). met a stranger today, I don't know what happened inadvertently. We and he kept smiling, looking at each other, Like it rained without clouds. the light in his eyes and, There was a lovely smile on the lips. It felt like tal...

तू क्या थीं ?

तू क्या थीं मेरे लिए, बताऊं क्या ? एक बार फिर तेरे जुल्फों तले, सो जाऊं क्या ? रात कटती नहीं थीं, तेरे बातों के बिना, फिर से तुझे, कॉल लगाऊं क्या ? तू जान थीं, प्राण थीं, मेरा अभिमान थीं, तुझे याद नहीं शायद। एक बार फिर तुझे, याद दिलाऊं क्या ? कभी तेरा रूठना तो, कभी मेरा मनाना, याद आता हैं आजकल । अभी तुझे रुला कर, फिर से तुझे मनाऊं क्या ? तू क्या थीं मेरे लिए, बताऊं क्या ?         - Ranu Yadav (r4_ranu). What were you to me tell me what? Once again under your hoods, Shall I sleep?  The night did not pass without your words, you again, Shall I make a call? You were life, you were life, I was proud, you might not remember. you once again, Remind me what? Sometimes you get angry, sometimes I celebrate, I remember today. Make you cry now Shall I celebrate you again? What were you to me tell me what?      - Ranu Yadav (r4_ranu).